⇒ भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के प्रथम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे
कानपुर। 60 के दशक में श्रमिक हितों से जुड़ी समस्याओं व कानपुर के रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े मजदूरों की अनेकानेक समस्याओं को मुखर होकर सरकार के समक्ष रखने और समस्याओं के निराकरण के लिए पत्राचार, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन के जरिए मजदूरों के काम के घंटों के एवज में उचित वेतनमान, ओवरटाइम भुगतान, लागू करवाने के लिए प्रतिरक्षा संस्थानों में प्रबंधन और मजदूरों में प्रसिद्धि, लोकप्रियता को प्राप्त इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ की कानपुर नगर में स्थापित करने वाले स्व बालादीन की पचासवीं पुण्यतिथि पर नगर के दबौली क्षेत्र में रहने वाले वीरेंद्र पाल श्नवतेजश् (नाती) व उनके परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन के महत्व एवं कार्यों को याद किया।इसी के साथ भारतीय मजदूर संघ से जुड़े राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साधू सिंह, मुरली पाठक, शिवेंद्र शर्मा ने भी श्रद्धेय मजदूर नेता को स्मरण करते हुए उनके द्वारा मजदूर हित में समर्पित जीवन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।