Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई गई चिंता

प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई गई चिंता

महराजगंज, रायबरेली। तहसील प्रेस क्लब महराजगंज की मासिक बैठक पावर हाउस के सामने स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बताते चलें कि मासिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। तहसील प्रेस क्लब महराजगंज के संरक्षक विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष व निडर होकर पत्रकारिता करें। बैठक के दौरान आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय पत्रकारिता के हिसाब से बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। सच को खोजकर खबर बनाने वाले पत्रकारों पर तमाम तरह के दबाव डालने की साजिशें रची जा रही हैं, ताकि सच का गला घोंटा जा सके। धनबल और पहुंच रखने वाले लोग सच की खोज में जुटे पत्रकारों पर तरह तरह के षड्यंत्र रचे जाते है। ऐसे षड्यंत्र रचने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और संघर्ष किया जायगा। तहसील प्रेस क्लब महराजगंज के किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा।
इस मौके पर तहसील प्रेस क्लब महराजगंज संरक्षक विजय सिंह एडवोकेट, अध्यक्ष राजन प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, महामंत्री बृजेश सिंह, संगठन मंत्री नेहा मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह, सचिव सचिन सिंह, सचिव शशिकांत मौर्य, कार्यालय प्रभारी रोहित मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।