रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ आज से हुआ। इस दौरान सभी विद्यालयों में उत्सव का माहौल रहा। एक तरफ जहां पुराने बच्चे नई कक्षा में आकर खुश थे, वहीं नए बच्चे पहली बार स्कूल पहुंचकर प्रसन्न महसूस कर रहे थे। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र के पहले दिन प्रवेश उत्सव भी मनाया गया। बच्चों को तिलक लगाया गया तथा फूल देकर उनका स्वागत भी किया गया। हर्ष की बात यह रही कि इस वर्ष बच्चों को किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा। इस बार नए सत्र के शुरुआत से ही बच्चों को किताबें दी जा रही हैं। बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए नए शैक्षिक सत्र के साथ स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी की गई। विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोझवा में आज सत्र के पहले दिन कक्षा 4 व 5 के बच्चों को निरूशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गयी। नए सत्र की नई किताबें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने कहा कि निरूशुल्क पाठ्यपुस्तक बच्चों के साथ साथ शिक्षकों की पाठ योजना बनाने में भी सहायक रहेगी। पुस्तकों के आने के साथ अब हम सभी पूर्ण मनोयोग के साथ बच्चों का पाठ्यक्रम समय से पूरा करा सकेंगे। उन्होंने उद्बोधन में समुदाय में जोश भरते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि रोशनी चिरागों से ही हो शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे निजी विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पीछे छोड़ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले छात्र भी अब और अधिक योग्य हो रहे हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हनुमान ने कहा कि गांव के विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा रही है तथा गांव के बच्चे पढ़ लिख कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।इसके पूर्व विद्यालय में सत्र के पहले दिन विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा छात्रों का चंदन और फूल से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संगीता गौतम स0अ0 पुष्पा मिश्रा, शिक्षा मित्र, अभिभावक शीतला प्रसाद, बलराम सिंह, सुशील यादव, नीतू, वेदवती, शोभावती, गीता, विभा यादव, रेनू शिल्पा देवी, सीमा, आरती देवी आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » परिषदीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का हुआ वितरण