Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दास्त नहीं की जाएगी – अभिलाष चंद्र कौशल

पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दास्त नहीं की जाएगी – अभिलाष चंद्र कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री और क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद कौशल ने पंचायत प्रतिनिधियों के हक और हुकूक के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने यह विचार पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विशेषकर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पास सीमित अधिकार है। गांव के विकास में मुख्य भूमिका ग्राम प्रधान की होती है। ऐसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य की अनदेखी हो जाती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास का कार्य अपने मुताबिक नहीं कर पाते हैं। इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का संगठन सरकार से लगातार मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार दो वर्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं की बात रखी जा रही है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा नेता को स्मृति चिन्ह, बुकें एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के नेता मनीष कौशल का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान जगलाल गुप्ता, विजयपाल, सुनील जायसवाल, उमेश साहू, विनीत मिश्रा, अरुण बाजपेई, शुभम साहू, उमेश साहू, राहुल पासी, इंद्रपाल पासी, कमलेश पासी, लाल बहादुर पासी, भोला यादव, गेंद राज यादव, बली यादव, राजू गुप्ता, हरेंद्र पासी, फिरोज अहमद, यार मोहम्मद, अमरेश कुमार, संदीप पटेल, गुड्डन यादव, सुनील निषाद सहित कुल 62 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।