Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करेगी ‘निपुण भारत योजना’

साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करेगी ‘निपुण भारत योजना’

महराजगंज, रायबरेली। प्रदेश की बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को नया लक्ष्य दिया गया है। जिसका नाम निपुण भारत योजना रखा गया। निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है तथा सन 2025-26 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्रों को पढ़ने लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी। निपुण भारत योजना के तहत प्रदेश के समस्त प्राथमिक विद्यालयों को 2025-26 तक निपुण विद्यालय का दर्जा हासिल करना होगा। इसी कड़ी में महराजगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खानापुर ने शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाकर जनपद में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसकी चर्चा पूरे बेसिक शिक्षा विभाग में हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय खानापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद व सहायक अध्यापिका शुभा सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) नागेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद के समस्त विद्यालयों को प्राथमिक विद्यालय खानापुर के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने की आवश्यकता है जिससे हमारा जनपद प्रदेश का प्रथम निपुण जनपद बन सके। ब्लाक महराजगंज के खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि यह ब्लाक महराजगंज के लिए गर्व का विषय है और हम सभी आगे भी इसी प्रकार ब्लाक महराजगंज के प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एआरपी मनीष कुमार सिंह, संजय कनौजिया, शिव बालक व श्वेता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खानापुर की उपस्थिति प्रतिदिन 95 – 100 प्रतिशत रहती है जिसके कारण विद्यालय का शैक्षिक स्तर उत्कृष्ट है। इस अवसर पर शिक्षक अंकित कुमार, मिथिलेश भास्कर, प्रभात कुमार सिंह, आलोक सिंह, राधा रानी, आशीष प्रताप सिंह, प्रीती सिंह, शेर अली, कुलदीप वर्मा, दीप्ती सिंह व खानापुर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी।