ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. रवी चन्द्र प्रकाश ने बाबूगंज बाजार में जय किसान जंक्शन जुआरी फार्म हब लिमिटेड संस्था का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जुआरी फार्म हब लिमिटेड संस्था के इस क्षेत्र में आने से कृषि जगत में एक नई क्रांति आएगी व किसानों को सरकारी रेट पर खाद लेने के लिए दूर-दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था के माध्यम से सरकारी रेट पर खाद लेने के साथ-साथ उन्नतशील बीज, उच्च गुणवत्ता युक्त दवाएं भी किसानों को उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि किसानों को उन्नत खेती के अतिरिक्त उनके जीवन में बेहतर खुशहाली आ सके। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी संस्था पूरे देश में विगत कई वर्षों से कृषि के क्षेत्र में किसानों को बेहतर सेवा प्रदान कर रही है।
इस मौके पर एरिया मैनेजर अनिल कुमार मौर्या, शाखा प्रबंधक विवेक कुमार मौर्य शाखा सहायक आदर्श सिंह व इसके अलावा किसानों में संगम मिश्रा, सुरेश पाठक, धर्मराज तिवारी, तेजबहादुर मौर्य, रामराज मौर्य, जावेद, रामसुमेरन यादव , शशिधर, मुन्ना मिश्रा, फूलचंद्र, दिनेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।