मथुरा। गांवों में चौपाल लगाकर अधिकारी सरकार की योजनाओं की जनता को जानकारी देंगे। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सिंचाई एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर किसानों के लिए पानी की समस्या के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। 15 जून से सिंचाई विभाग आवश्यकता अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को ग्रामों में चौपाल लगाकर विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीमा कंपनी द्वारा किसानों को किए गए भुगतान का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को कैंप लगाकर अधिकाधिक लोगांे का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। आमजनमानस को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाए उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ सेंटरों पर डॉक्टर समय पर आएं। टेलीमेडिसिन की सुविधा से भी लोगों को लाभान्वित करें। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजन के लिए रैंप आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनकी जांच करायी जाये और सभी मानकों को पूर्ण करते हुए संबंधित को हैण्डोवर कर दिये जायें। श्री खरे ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लायें और जहां पर समस्या उत्पन्न हो रही है वहां मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से समस्याओं का समाधान कराया जाए और टीम भावना के साथ कार्य किया जाये। कार्यों को गुणवत्ता तथा पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, डीएसटीओ अजेया चौधरी, डीडीओ सुधा कुमारी, डीपीआरओ किरन चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस अभिनव मिश्र, डीपीओ अनुराग श्याम रस्तोगी,जल निगम, नगर निगम, आरईएस आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।