कानपुर। आज अपराह्न 2 बजे स्वरूप नगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) यूनिट फर्स्ट की बालिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर के तत्वावधान में लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर की परा विधिक स्वयंसेवक प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि आज स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह की बालिकाओं को लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे परा विधिक स्वयंसेवक गोपाल गुप्ता ने लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालतों में हम उन मामलों को ले जा सकते हैं जिन्हें सुलह-समझौते के आधार पर सुलझाया जा सकता है। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे स्वतन्त्र पत्रकार डॉ. दीपकुमार शुक्ल ने बताया कि लोक अदालत शीघ्र एवं सस्ता न्याय दिलाने की सक्षम विधिक सेवा है। उन्होंने आगे बताया कि लोक अदालत के अलावा हमें स्थाई लोक अदालतों के बारे में भी जानना चाहिए। जहां जन उपयोगी सेवाओं यथा वायु, सड़क एवं जल यातायात सेवा डाक, तार एवं टेलीफोन सेवा विद्युत एवं जल सेवा स्वच्छता सेवा अस्पताल एवं बीमा सेवा तथा रियल स्टेट एवं शैक्षणिक सेवा के मामलों में त्वरित एवं सस्ता न्याय प्राप्त होता है। इस अवसर पर पीएलवी प्रभा पाण्डेय, पीएलवी रेखा शुक्ला, पीएलवी शशि प्रकाश तथा राजकीय बालिका गृह की अधीक्षिका संगीता यादव सहित बालिका गृह के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेस कार्यक्रम के अन्त में राजकीय बालिका गृह की पटल सहायिका मंदिरा हलदर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।