सलोन, रायबरेली। भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा बस स्टेशन सलोन पर निरूशुल्क प्याऊ जिला ट्रेनिंग कमिश्नर( गाइड) डॉक्टर साधना शर्मा के नेतृत्व में 30 मई 2023 तक संचालित है। जिसके द्वितीय दिवस का शुभारंभ वार्ड सभासद मिलकियाना पूर्वी फिरोज अहमद इदरीसी एवं नई बाजार सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शरीफ गड्डी , कच्ची मस्जिद वार्ड सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद आलम ने यात्रियों को पानी पिलाकर किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड एवं मीना मंच के संयुक्त सहयोग से बस स्टेशन पर संचालित नि:शुल्क प्याऊ कार्यक्रम वर्तमान समय में पड रही भीषण गर्मी में आने जाने वाले यात्रियों को शीतल जल पिलाने का कार्य स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बड़ा ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। इस पुनीत कार्य में लगे टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। विशेष रुप से सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान, स्काउट गाइड टीम में लगे बच्चे मोहम्मद शादाब, दीपक चौधरी, सचित कौशल, रवि साहू ,रोशनी, सुमन, अंतिमा कोमल आकांक्षा वर्तिका अंजली शर्मा, शांति, सीता, रीताआदि विशेष हैं। सहायक लीडर ट्रेनर सुरेखा जोशी ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 2: 00 बजे तक निरूशुल्क प्याऊ 30 मई तक संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि लगभग सैकड़ों बसों का आवागमन इस रूट से होता है जो यहां ठहरती हैं। हमारे स्काउट गाइड के बच्चे सभी यात्रियों को पानी पिलाने का पुनीत कार्य करते हैं। सभी सभासदों ने बच्चों के इस पुनीत कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के साथ साथ विशेष सहयोग भी किया।
Home » मुख्य समाचार » भीषण गर्मी में आने जाने वाले यात्रियों को शीतल जल पिलाने का कार्य कर रहे स्काउट गाइड के बच्चे