Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच दिन से गांव में नहीं आ रही बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश

पांच दिन से गांव में नहीं आ रही बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश

⇒विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मथुरा। अकोस पंचायत के गांव नगला डयोडिया में बिजली समस्या बरकरार है। गांव में लगे 100 व 60 केवीए के ट्रांसफार्मर फूंकने से बिजली आपूर्ति भंग हो गया है। पांच दिन से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बड़ी संख्या में ग्रामीण बरौली 33 केवीए सब स्टेशन पर शिकायत लेकर पहुंचे। बताया गांव के लोगों ने कि बिजली कर्मचारियों की अनदेखी के चलते फूंके ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। भीषण गर्मी से ग्रामीण व पशु पक्षी बेहाल हो रहे हैं। पानी तक नही मिल पा रहा है। कोई शिकायत तक सूंनने वाला नहीं। बाद में ग्रामीण अपनी शिकायत को लेकर भाकियू के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतेंद्र छोंकर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह परिहार व प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा के बरौली स्थिति आवास पर पहुंचे। जहाँ भाकियू नेता ने ग्रामीणों की समस्या को सुन विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तुरंत फूंके ट्रांसफार्मरों को बदलने व ,जर्जर केवल को हटा कर नई केवल लगाने की बात रखी। इस पर विद्युत विभाग के बलदेव एसडीओ देवेंद्र तिवारी ने उनसे शाम तक फूंके ट्रांसफार्मरों को बदलवा कर नए ट्रांसफार्मर रखवाने का भरोसा दिलाया।