♦ 22 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले के करण इन संस्थाओं के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के 58 आईटीआई को ब्लेक लिस्ट किया गया है। छात्र छात्राएं किसी झांसे में न आएं और इन आईटीआई में दाखिला न लें। यह कार्यवाही 22 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में इन संस्थाओं के खिलाफ की गई है। जनपद की ब्लैक लिस्ट की गई संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर पूर्व में ही दर्ज कराई जा चुकी है। निदेशालय समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह को दो जनू को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि काली सूची में दर्ज जनपद के 45 निजी तथा 13 अन्य शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट आर्डर प्राप्त कराये जाएं और निदेशक पवन कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 58 शिक्षण संस्थाओं को जारी ब्लैक लिस्ट आर्डर की छाया प्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि इन शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट ऑर्डर की छाया प्रति प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद को प्रत्येक दिशा में आठ जून 2023 तक अनिवार्यतः उपलब्ध करान सुनिश्चित करें। जिन आईटीआई और अन्य संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट किया गया है उनमें राजवीर सिंह सिकरवार प्राइवेट आईटीआई सैंदपुर बल्देव, पंडित एनआर प्राइवेट आईटीआई अडूकी, गोपाल प्राइवेट आईटीआई छोरोरा, एचपीआरए प्राइवेट आईटीआई मडोरा बल्देव, एसआरएल प्राइवेट आईटीआई पंडवा मांट, एसजीएस प्राइवेट आईटीआई जाजम पट्टी, जेएस प्राइवेट आईटीआई आमेरपुर बल्देव, श्रीमती धर्मवती भेडजीत सिंह प्राइवेट आईटीआई बरौली बल्देव महावन, चंदनवन प्राइवेट आईटीआई भरतपुर, जी सिटी प्राइवेट आईटीआई नटवर नगर, केशव देव प्राइवेट आईटीआई लोरिहा पट्टी सौंख, रतन प्राइवेट आईटीआई महावन, श्री हरदम सिंह वैदिक प्राइवेट आईटीआई नूरपुर महावन, श्रीमती विमला देवी प्राइवेट आईटीआई भदर सौंख गोवर्धन, बाबा हरचंद सिंह प्राइवेट आईटीआई पवन कुंज, लोटस प्राइवेट आईटीआई कोसीखुर्द, समर्थ प्राइवेट आईटीआई सुंदरवन, श्री एसएल प्राइवेट आईटीआई अनौरा महावन, पंडित गोविंदराम प्राइवेट आईटीआई राल, चमेली देवी प्राइवेट आईटीआई बंदी महावन, एमवीडी प्राइवेट आईटीआई नगला देविया, श्रीमती शांति देवी प्राइवेट आईटीआई इंदावली महावन, श्री नत्थी सिंह प्राइवेट आईटीआई ग्राम बलरई पोस्ट बरारी, अमर प्राइवेट आईटीआई मथुरा, ब्रजधाम प्राइवेट आईटीआई मथुरा, सीसीएल प्राइवेट आईटीआई मथुरा, रामवती देवी प्राइवेट आईटीआई मथुरा, आरके प्राइवेट आईटीआई महावन, मां राम दुलारी कॉलेज ओल मथुरा, निखिल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड मैकेनिकल मथुरा, आरडी प्राइवेट आईटीआई छाता, एसडी प्राइवेट आईटीआई मांट मथुरा, श्री शिवम प्राइवेट आईटीआई मथुरा, आचार्य चोब सिंह प्राइवेट आईटीआई, राम हरि सिसोदिया प्राइवेट आईटीआई अकबरपुर, जीजी प्राइवेट आईटीआई छाता, फतेह सिंह प्राइवेट आईटीआई नगला रायसिंह पचावर, श्रीमती जमुनादेवी प्राइवेट आईटीआई भद सौंख, श्री गिर्राज महाराज प्राइवेट आईटीआई, आरएसएस प्राइवेट आईटीआई सैंदपुर बल्देव, आरबीएसएस प्राइवेट आईटीआई सैंदपुर बल्देव, बनी सिंह सिकरवार प्राइवेट आईटीआई महावन, आरबीएस प्राइवेट आईटीआई मडौरा बल्देव, टीएस प्राइवेट आईटीआई इंदावली बल्देव, उन्नति फार्मेसी कॉलेज दीनदयालधाम रोड दौलतपुर फरह, उन्नति मैनेजमेंट कॉलेज दीनदयालधाम रोड फरह, आरबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी बाद, के के कॉलेज गुरूकुल, श्रीमती लीला देवी (पी.जी.) कॉलेज मगना बल्देव, चौधरी चिरंजी लाल कॉलेज ऑफ फर्माेसी महावन, एसआरसी फार्मेसी कॉलेज रसूलपुर गोवर्धन, बीएसएम कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट भदर सोन, ओडीएम कॉलेज आफ फर्माेसी कोयल राया, आरएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सीसीएल कॉलजे अड्डा कारब, एसएस केडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी मांट, माधव कॉलेज ऑफ फार्मेसी पंडवा शामिल हैं।