Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिलने के बाद शेष किस्तों के लिये काट रहे है चक्कर

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिलने के बाद शेष किस्तों के लिये काट रहे है चक्कर

भोगनीपुर, कानपुर देहात। मूसानगर नवनिर्मित नगर पंचायत मूसानगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का गरीब लाभार्थियों को मिले थे। आवास जिस की पहली किस्त लगभग 3 माह पहले लाभार्थियों को 50000 की पहली किस्त उनके अकाउंट में डाली गई थी। तब से लेकर अब तक लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त का लाभार्थी कर रहे बेसब्री से इंतजार। वहीं आपको बताते चलें कि यूपी से लेकर केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से गरीबों को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन ना करना पड़े। जिसके चलते यूपी से केंद्र सरकार ने गरीब लाभार्थियों को प्रदेश के हर जिले की हर नगर पंचायत नगर पालिका महानगर पालिकाओं में लाभार्थियों को आवास दिए गए थे। हाल ही में जनपद कानपुर देहात की नवनिर्मित नगर पंचायतों में अभी भी आवाज संबंधी लाभार्थी खुले आसमान में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। एक ओर जहां घनघोर बारिश के चलते लोग परेशान हैं वहीं पर लाभार्थियों को पहली 50000 की किस्त मिलने के बाद लोगों ने अपने कच्चे घरों को गिरा कर कार्य शुरू करा दिया था। जिसके बाद लोगों द्वारा लगभग 2 माह पूर्व 50,000 मिली किस्त से घरों में कार्य चालू करा दिया था। किस पर मकानों के खाली न्यू पिलर ही खड़े हो पाए हैं तब से लाभार्थियों को पल्ली व त्रिपाल डालकर परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे घनघोर बारिश का सामना करते हुए गुजर-बसर कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में विभागीय सक्षम अधिकारियों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी आवासों के लिए धन आवंटन नहीं हुआ है। जिसके चलते लाभार्थियों के आवास बनने हेतु उनके अकाउंट में पैसा प्रधान नहीं किया गया है। अब देखने के बाद सामने यह बात आती है कि आखिर गरीब परिवार नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे घनघोर बारिश के चलते कैसे जीवन व्यतीत करते हैं ?