फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़ौली में मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आम राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
करीब दो साल से राहगीर इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
पहाड़पुर से मडौली गांव के लिए आज से करीब 10 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था तब जल निकासी के लिए सड़क के एक तरफ पक्की नाली का भी निर्माण कराया गया था। सड़क निर्माण कुछ वर्षों बाद बाद लोगों द्वारा पक्की नाली को तोड़कर उस पर अतिक्रमण कर लिया गया। इसके बाद लोगों द्वारा मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया गया मिट्टी पुराई के बाद से बरसात के दिनों में पूरे चार महीने सड़क पर जलभराव रहता है निकासी की व्यवस्था न होने से पानी रास्ते पर भरा रहता है जिसके वजह से सड़क भी धस गई है। उसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो छात्र छात्राएं स्कूल जाते हैं तो वहीं आम राहगीरो को भी इस रास्ते में निकलने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ता है । गांव के घुसते ही मुख मार्ग पर जल भराव होने की शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदारों से की गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जिसकी वजह से आज लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
वह इस मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी शकील अहमद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत के द्वारा जांच करा कर कब्जा करने वालों के ऊपर कार्यवाही भी होगी साथ ही साथ जल निकासी का पूर्ण प्रबंध किया जाएगा।