फिरोजाबाद। जनपद में तीन चरणों में चलने वाले टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का डीएम उज्जवल कुमार ने सब सेंटर मक्खनपुर में तथा सीडीओ दीक्षा जैन ने महादेव नगर में टीकाकरण सत्र स्थल पर फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने कहा कि टीका कई जानलेवा बीमारियों से रक्षा करता है। इसलिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और असरकारक भी है। सीडीओ दीक्षा जैन ने लोगों से अपील की कि शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। सीएमओ डॉ रामबदन राम ने कहा कि तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में छूटे हुए शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के 40640 बच्चों को नियमित टीके और 7744 गर्भवती को टिटनेस एंड एडल्ट डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ केके वर्मा ने बताया कि मिशन इंद्र धनुष-5 तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण आज से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ से 16 अक्टूबर तक चलेगा। सभी बूथ, सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायती भवन व अन्य चयनित स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। यूनिसेफ के डीएमसी अनिल शुक्ला ने बताया कि नियमित टीकाकरण 11 जानलेवा बीमारियों काली खांसी, पोलियो, गलघोंटू, डिप्थीरिया, खसरा, टीबी, हेपेटाइटिस बी, निमोनिया, डायरिया, रूबेला, और टिटनेस से से बचाता है। इस दौरान उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुहम्मद फारूक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित यादव, डॉ प्रिया भट्ट, विशाल तिवारी, रजत वर्मा, रफत जहाँ, मेहजबी आदि रहे।