Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर में जलभराव व गंदगी से निजात दिलाने की मांग

शहर में जलभराव व गंदगी से निजात दिलाने की मांग

फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा है।
सोमवार को बसपा के जिला इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह ने कहा कि नगर में जलभराव और गंदगी के कारण संचारी रोग और आई फ्लू जैसे रोग फैल रहे है। थोड़ी सी बारिश से पूरा शहर टापू बन जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली एवं जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान ने कहा कि पूरा शहर जलभराव गंदगी और संचारी रोगों से त्रस्त है। जबकि जनप्रतिनिधि सरकारी ठेके और शहर की इंडस्ट्रीज कब्जाने में व्यस्त है। थोड़ी सी बरसात से ही सैकड़ों घरों में दुकानों में पानी भर जाता है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने वालो में पार्षद देवेंद्र कुमार, पार्षद पति दिनेश चंद्र आदि मौजूद रहे।