मथुरा। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला प्रशासन के द्वारा हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को खेल दिवस के उपलक्ष में 21 से 29 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसे खेलो ब्रज 2023 का नाम दिया गया है। सोमवार को उद्घाटन कार्यक्रम जिला खेल कार्यालय स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा रहे। उन्होंने खेलो ब्रज का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक एवं सी.बी.एस.सी. विद्यालयों की 70 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्रों की संख्या लगभग 650 रही। कबड्डी में निर्णायक की भूमिका सुनील श्रीवास्तव, अनूप चौधरी, नारायण, ममता राजपूत, जय प्रकाश, रूबी पवार, रवि प्रकाश, बलभद्र सिंह, विनोद पाल तथा क्रिकेट में अमित गौतम, डीके सिंह, सर्वेश सोलंकी, राकेश शाहू, राहुल शर्मा, अवधेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर, राजेन्द्र ने निभाई। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, जयसिंह, दलबीर सिंह, जर्नादन सिंह, बृजमोहन सिंह, पवन शर्मा, कमलकिशोर, अमित कुमार, डा. राकेश माहेश्वरी, डा. मनवीर सिंह, के.वी सिंह, विजेन्द्र सिंह, रेनू सिंह, कविता सक्सेना, चन्द्रभान यादव, डा. शिवाजी सिंह, हरिकेश यादव आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त यह प्रतियोगितायें आज दिनांक 21 अगस्त से न्याय पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर आयोजित करायी जा रही है तथा उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डा. पदम सिंह कौन्तेय द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने किया।