⇒निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी मिलें अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के संग निगम कार्यालयों के पटलो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने नगर आयुक्त से अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का पर एक दिन को वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लेटलतीफी की पुनरावृत्ति नही होने के सख्त निर्देश दिए। महापौर कामिनी राठौर ने लगभग साढे दस बजे नगर आयुक्त संग निगम कार्यालयों के पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर को मणिकान्त शर्मा, प्रीति गुप्ता आउटसोर्सिग कम्प्यूटर आपरेटर लेखा विभाग, सचिन राठौर, आउटसोर्सिग कम्प्यूटर आपरेटर निर्माण विभाग, पंकज यादव बैकलॉग कर्मचारी सम्बद्ध कार्यालय अधीक्षक कक्ष अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहने का कारण जाने पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। वहीं निगम परिसर में सफाई व्यवस्था पहले से संतोष जनक मिली। उन्होंने नगर आयुक्त को अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।