Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

ऊंचाहार, रायबरेली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नगर के कुशल भवन में आज से सरस संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास रश्मि किशोरी जी व धर्म प्रचारक बाबा श्री रामदास महराज श्री धाम अयोध्या के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान श्रद्धालु करेंगे। यह कथा आज 4 सितंबर भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होकर 10 सितंबर तक अनवरत चलेगी। कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन भक्तों मंत्रमुग्ध कर देने वाला होगा। आज श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन की शुरुआत नगर में भव्य कलश यात्रा निकाल कर शुरू की गई। कलश यात्रा में ऊंचाहार नगर पंचायत की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कलश यात्रा में सहभागिता की और कथा का श्रवण किया। मुख्य अजमान अवधेश जायसवाल पत्नी सीमा जायसवाल के साथ कलश यात्रा में शामिल रहे और उन्होंने नगर के लोगों से आह्वाहन किया कि नगर के कुशल भवन में आज 4 सितंबर से शुरू हो रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा 10 सितंबर तक चलेगी। कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा 11 सितंबर को होगा।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक