Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक का केंद्रीय कार्यालय में हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई

एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक का केंद्रीय कार्यालय में हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार का स्थानांतरण एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय होने पर ऊंचाहार परियोजना में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कार्यालय में श्री समैयार को एसएसईए अर्थात सेफ्टी, सस्टेनेबिलिटी, एनवायरमेंट व ऐश यूटिलाइजेशन विभाग में स्थानांतरित किया‌ गया। जहां उन्हें सभी परियोजनाओं का इन विषयों से संबंधित कार्य संभालना होगा। समारोह में मानव संसाधन विभाग के जहां उनके एनटीपीसी में करियर एवं व्यक्तिगत जीवन के संस्मरण साझा किए, वहीं एक वीडियो क्लिप के माध्यम से श्री समैयार के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों को जीवंत प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक समैयार ने कहा कि ऊंचाहार परियोजना एनटीपीसी की श्रेष्ठ परियोजना है। विद्युत उत्पादन तथा कार्य-निष्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति यह परियोजना शुरू से ही कीर्तिमान स्थापित करती रही है। इसीलिए सम्पूर्ण भारतीय विद्युत क्षेत्र में इस विद्युत ग्रह को एक रोल मॉडल के रूप में जाना जाता है। ऊंचाहार टीम से जुड़ने और इस परियोजना का नेतृत्व करने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में काम करते हुए ऊंचाहार कार्यकाल मेरे जीवन का विभिन्न क्षेत्रों का प्रेरणादायी अनुभव साबित हुआ है।
डीएवी प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य समारोह में ऊंचाहार प्रबंधन की तरफ से सबसे पहले श्री समैयार का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधकगण आलोक कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार डैंग, के डी यादव, स्वप्न कुमार मण्डल, चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ऊंचाहार के कार्यकाल के दौरान कार्यकारी निदेशक समैयार के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं जैसे यांत्रिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में किए गए योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की और ऊंचाहार परियोजना के कायाकल्प में उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उपमहाप्रबंधक डॉ. दिशा अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा वरिष्ठ प्रबंधक श्रीनिवास शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।