फतेहपुर। बैंक का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में उभरने वाली तस्वीर से हम सभी वाकिफ हैं कि एक ऐसा स्थान जहां पर हम रूपयें निकाल व जमा कर सकते है। लेकिन आज हम आप को ऐसे बैंक के बारे में बताते हैं जहां रूपये नहीं बल्कि किताबों का लेन-देन होता है। जरूरतमंद बच्चों (नेकी की किताब बैंक) को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस बैंक से सैकड़ों की संख्या में बच्चे लाभ ले रहे हैं। खास बात यह है कि यहां पर पहली कक्षा से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबे निःशुल्क उपलब्ध है। शहर के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में खुला यह बुक बैंक अपने आप में अनोखा है।
इस बैंक में आकर कोई भी जरूरतमंद छात्र-छात्रायें पुस्तकें ले जा सकते है। इसके लिए छात्र एवं छात्रा से कोई शुल्क जमा नहीं कराया जाता है, बल्कि इसके बदले में यदि कोई पुरानी किताबों को दान करना चाहता है तो आकर कर सकता है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस बुक बैंक का सबसे ज्यादा लाभ उन बच्चों को मिल रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है, इस बुक बैंक में स्कूल से लेकर सभी तरह की कॉलेज की पुस्तक उपलब्ध है।