सासनी, हाथरस। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी हाथरस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाचार्या डॉ राजीव अग्रवाल के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विद्यालय में हैंड वॉश दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक साथियों के साथ बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को मनाए गये हैण्डवाश दिवस के दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया हाथों की सफाई न होने पर गंदगी सीधे पेट में जाती है। इससे पेट की बीमारियां, जुकाम, खांसी और बुखार तक हो जाती है इसलिए हाथों को साफ रखने की आदत बनानी चाहिए। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाह, तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।