मथुरा। विद्युत विभाग के तमाम काम निजी हाथों में हैं। मीटर रीडिंग लेने का काम भी प्राइवेट कांट्रेक्टर के जिम्मे है। इस से कई तरह की परेशानियां भी सामने आने लगी हैं। प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों और विद्युत विभाग के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं केा भुगतना पड रहा है। वहीं तमाम ऐसे उपभोक्ता जो कुछ मीटर रीडरों के साथ मिलकर विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं और मीटर रीडरों पर नकेल कसने के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया गया है। तीस सितम्बर तक यह अभियान चलेगा। इस दौरान विभाग का कर्मचारी मीटर रीडर के साथ हर कनेक्शन तक पहुंचेगा और वास्तविक स्थिति से विभाग को अवगत कराएगा। विभाग में इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थीं कि मीटर रीडर मिली भगत कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। विभाग द्वारा बिलिंग और रीडिंग लेने की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र को दी गई है। वहीं कुछ मीटर रीडरों के साथ मिलकर रीडिंग और लोड का खेल करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग अब शिकंजा कर रहा है। वहीं इसका खामियाजा आम इमानदार उपभोक्ता को भी भुगतना पड रहा है।
‘‘अभियान के दौरान मीटर रीडर के साथ विद्युत विभाग चेकिंग कराएगा। पता लगाया जाएगा कि मीटर में रीडिंग बैलेंस तो नहीं हैं। डिमांड सही फीड है अथवा नहीं। मीटर रीडर को भी लगना चाहिए कि उसके ऊपर कोई है।’’
-प्रभाकर पांडये, एसई देहात
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक