फिरोजाबाद। बसपा की एक बैठक आंबेडकर धर्मशाला मौहल्ला दुली में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सालिंग सिंह ने सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ का संगठन ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। साथ ही पदाधिकारी हर मौहल्ले में जाकर बहिन कुमारी मायावती के शासन काल के विकास कार्याे, कानून व्यवस्था आदि की जानकारी से जनता को अवगत कराएं। बैठक में लोकेश कुमार पिप्पल, जितेन्द्र कुमार निमेष, अनिल कुमार, मुकेश गौतम, सुशील जाटव, बृजेश वरूण, धर्मेन्द्र कुमार, भूपसिंह निगम, लालता प्रसाद, छोटू जाटव, पंकज जाटव आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक