फिरोजाबाद। जल भराव व कीचड़ युक्त सड़कों से परेशान श्रीराम कॉलोनी के वाशिंदे सड़क पर आ गए। परेशान लोगों ने रविवार को सांकेतिक धरना दिया। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं निकला तो आंदोलन होगा।
श्रीराम कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा है। जल भराव व कीचड़ युक्त सड़कों से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। रविवार को श्रीराम कॉलौनी के वांशिदों ने समस्या निजात दिलाने की मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ धरना दिया। पंडित अखिलेश शर्मा ने चेतावनी दी कि शीघ्र गली निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों एवं भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों का गठबंधन हो चुका है। श्रीराम कॉलोनी निवासी रविंद्र परिहार ने कहा कि नगर आयुक्त अपना सरकारी नंबर नहीं उठाते हैं।धरना देने वालों में राजबहादुर तेनगुरिया, संजय दुबे, रविंद्र परिहार, नरेंद्र तोमर, कुसुम, ऊषा, संध्या मिश्रा, भानू प्रताप सिंह, जयवीर सिंह, बंटी गुप्ता, अंकुश अग्रवाल, सोनू राठौर, देवेश शर्मा, लालू, समुद्र गुर्जर, योगेश शर्मा, आभा शर्मा, सुनीता शर्मा, राधा तोमर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक