Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्तेदार साग सब्ज़ियां उगाने के लिए किया प्रेरित

पत्तेदार साग सब्ज़ियां उगाने के लिए किया प्रेरित

मथुरा। पोषण माह के अंतर्गत जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। केन्द्रों पर पोषण वाटिका के प्रचार प्रसार को प्रोत्साहन के लिए गतिविधियां आयोजित की गई । उपस्थित महिलाओं बच्चों और किशोरियों को घर में किचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया गया। घर में ख़ाली पड़े ज़मीन/आँगन में हरी पत्तेदार साग सब्ज़ियां उगाने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। छोटे छोटे बच्चों ने हाथों में तख्तियां लिए हुई थी जिसमें पौष्टिक भोजन, सही पोषण देश रोशन, सफ़ाई एवं स्वच्छता, जंक फ़ूड से दूर रहने से सम्बंधित सलोगन लिखे हुए थे। इसी प्रकार केंद्रों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियो ने सभी घरों से भी थोड़ी थोड़ी अक्षत/चावल और मिट्टी कलश में एकत्रित किया गया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक