मथुरा। प्रशासन के साथ कई दिन से चल रही किसान संगठनों की रार बुधवार को खत्म हो गई। किसान संगठनों के कुछ नेताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को प्रदर्शन की योजना को किसान संगठनों की ओर से निरस्त कर दिया गया और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद प्रकरण के खत्म होने की बात कही। बुधवार को कुछ किसान संगठनों के पदाधिकारी एडीएम प्रशासन के कार्यालय पहुंचे। इनमें भाकियू अराजनैतिक के आगरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, गजेंद्र सिंह गावर, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, सोनवीर चौधरी आदि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। ज्ञापन देने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें इस बात का आश्वासन अधिकारियों की ओर से दिया गया है कि आगे कोई भी अधिकारी किसानों से अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। इसके बाद हमारी ओर से इस प्रकरण को खत्म कर दिया गया है। इस मौके पर उदयवीर सरपंच, राष्ट्रीय छात्र लोक दल के ब्रज प्रांत अध्यक्ष विश्वेंद्र चौधरी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत भगवानदास निषाद, मुकेश चौधरी, मुजाहिद कुरैशी, विनोद निषाद, फैजान कुरैशी, घासीराम निषाद, लुुुुकुट बिहारी निषाद, राकेश चौधरी, पंडित सार्थक चतुर्वेदी आदि भी मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक