हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.बी. पब्लिक इण्टर कालेज में 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं में सशक्तिकरण और मानवाधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर देने के साथ उनकी आवश्यकताओं एवं उनकी चुनौतियों को उजागर करना एवं उनका समाधान करना है। वर्तमान में हमारे जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों ने यह सिद्ध कर दिया है कि ऐसा कौन सा लक्ष्य शेष है, जिसे महिलायें पूरा नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि आज की नारी अबला नहीं है बल्कि वह तो श्रद्धा का स्वरूप है, उसके चरणों में विश्वास एवं लक्ष्मी का निवास होता है। अपने उत्कृष्ट कार्यों से वह पुरूष के जीवन को अमृतमय बना देती हैं। वास्तविकता तो यह है कि वह पुरूष की आदिशक्ति है। अतः नारी को कभी भी अपने आपको दुर्बल एवं कमजोर नहीं समझना चाहिये एवं अपनी झिझक को त्याग कर निरंतर आगे बढ़ना चाहिये, जिससे उनका जीवन-उपवन ऊँचाईयों की सुगन्धि से सुरभित हो सके।इस अवसर पर कालेज के प्रशासनिक प्रमुख हर्शित गुप्ता (एडवोकेट) द्वारा भारतीय संविधान में प्रदत्त बालिकाओं के अधिकारों से उनको अवगत कराया गया एवं उन्हें स्वावलम्बी बनने एवं घरेलू हिंसा के प्रति सजग रहने की शिक्षा प्रदान की।
इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं, जिसमें कवितागान, समूहगान, नृत्य एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित ‘‘हमारे अधिकार ही हमारा भविष्य’’ विषय पर प्रश्नोत्तरी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कशिश भारती ने प्रथम, शिवी ने द्वितीय, कवितागान में आराध्या, यशी अग्रवाल ने प्रथम व गुंजन शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य में युविका, तनिश्का, आराध्या व भूमिं ने प्रतिभाग किया। समूहगान में नव्या, यशिका, पायल ने प्रथम, वाद्य यंत्र वादन (तलबा) में पल्लवी, तपस्या, श्रद्वा व तान्या एवं कांगो पर युविका, योगिता, गुंजन एवं भूमि द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गयीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में काजोल वार्ष्णेय, निधि चतुर्वेदी, प्रियंका सिंह, उप-प्रधानाचार्या साजिया रफीक खान, सत्यवती, जीतू अरोरा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वार्ष्णेय, राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संयोजन ललिता पाठक द्वारा किया गया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक