Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

शिकोहाबाद। तहसील बार एसोसिएशन द्वारा तहसील कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय का कार्य बहिष्कार किया जा रहा था। जिसे बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी, एसएचओ हरवेंद्र मिश्रा और तहसीलदार रेखा शर्मा के साथ अधिवक्ताओं की मीटिंग हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की सभी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर दी।
इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों में वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव अन्य पदाधिकारी व सभी सम्मानित अधिवक्ताओं से वार्ता करके आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य प्रारंभ कर दिया। उपजिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि उनकी सभी समस्याओं पर समयबद्ध ढंग से निराकरण कराया जाएगा और कोई भी बिंदु आएगा वार्ता करके उसका निराकरण कराया जाएगा। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंध में भी जो शिकायतें हैं, उसमें औचक निरीक्षण करके जांच भी की जाएगी। उसकी पृथक से वार्ता भी कराई जाएगी। आश्वासन के दृष्टिगत बार एसोसिएशन शिकोहाबाद के अध्यक्ष के कार्य बहिष्कार वापस ले लिया गया है। कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।