Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत कलश यात्रा को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी

अमृत कलश यात्रा को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी

-पालीवाल हॉल में मेरी माटी मेरा देश कार्य्रक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। नगर के पालीवाल हॉल में जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा को पालीवाल हॉल से जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका, नगर पंचयत चेयरमैनांे ने पालीवाल हॉल में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिस मिट्टी में पले, बढ़े, हमारे वीर सपूतों, अमर शहीदों ने भारत माता की रक्षा के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया है। उसी गॉव एवं घर की मिट्टी एवं अक्षत को हम सब प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम सबकों देश की राजधानी दिल्ली तक पहुॅचाने का सौभाग्य मिल रहा है। जो दिल्ली में 75 हजार वृक्षारोपण के साथ बनायी जाने वाली अमृत वाटिका का पवित्र अंश होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पवित्र सोच एवं सभी को साथ लेकर चलने वाले कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि आज देश में सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक परिवर्तन दिख रहा है और हमारा देश निरन्तर विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है। क्षेत्रीय सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन ने कहा कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का यह आयोजन सम्पूर्ण जनपदवासियों एवं देशवासियों का मिट्टी का नमन, वीरों का वन्दन एवं देश भक्ति की भावना के साथ भारत माता एवं देश का सिर ऊॅचा रखने वाले वीर क्रान्तिकारियों, अमर शहीदों एवं वीरांगनाओं के प्रति हार्दिक श्रद्धाजली तथा उनके बलिदानों को याद करने का पवित्र मिशन है। महापौर कामिनी राठौर ने मेरी मांटी मेरा देश की सभी को हाथ उठाकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा, शिलाफलकम की स्थापना और अमृत वाटिका बनाई गई। आज जिला स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों, नगर पचायतों और नगर पालिकाओं से लाए गए अमृत कलशों को युवाओं को सौंपा गया। जो लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया अहमद जसराना के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसी प्रकार से विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लॉक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, नगर पालिका नगर पंचायतों के चेयरमेन व ब्लॉक प्रमुख आदि उपस्थित रहे।