Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन उपस्थिति पर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान के रूप में विरोध जारी

ऑनलाइन उपस्थिति पर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान के रूप में विरोध जारी

रायबरेली। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के बैनर तले सभी शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। गौरतलब है संघ द्वारा प्रत्येक विकास क्षेत्र के शिक्षकों से ऑनलाइन उपस्थिति पर उनका मत लिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि पहले दिन 2831 शिक्षक तथा शिक्षकाओं ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अपना मत देकर हस्ताक्षर किए थे। वहीं दूसरे दिन 1186 शिक्षक तथा शिक्षकाओं ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में हस्ताक्षर किए। इस तरह जनपद में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध अब तक कुल 4017 शिक्षक तथा शिक्षिकाएं हस्ताक्षर कर चुके है।
उन्होंने आगे कहा कि हस्ताक्षर अभियान कल भी जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा कि हमारी 21 सूत्रीय मांगों में एक भी मांग पूरी नही की गई। जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक इस नई व्यवस्था का विरोध शिक्षक करते रहेंगे ।