केबिनेट मंत्री ने किया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र का उद्घाटन
देवखेडा, सलेमपुर और गोथुआ गांवों में ग्रामीणों की सुुनीं समस्याएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पचोखरा क्षेत्र के गांव देवखेडा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निराकरण कराया।
गांव देवखेडा के स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योजना का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया सेे बेरोजगारी को करने का काम किया जाएगा। स्किल इंडिया बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सरकार की मंशा है कि स्किल इंडिया के तहत युुवाओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खडा किया जा सके। केबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी को नौकरी दे पाना किसी भी सरकार के लिए संभव नहीं है लेकिन रोजगार उपलब्ध कराकर बेराजेगारी की संख्या को सरकार कम करने का काम कर रही है। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने गांव देवखेडा, सलेमपुर और गोथुआ में जन समस्याएं सुुनी। साथ ही समस्याओं का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमंत सिंह बघेल, किशन शर्मा, महावीर बघेल, आकाश शर्मा, जीतूू चैधरी, लोकेश जादौन, तेजवीर सिंह, दुष्यंत जादौन, तरून शर्मा, अमित पाठक, हरीश चैधरी, सुरेश बघेल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।