Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणपति विसर्जन के साथ बुढ़वा मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन

गणपति विसर्जन के साथ बुढ़वा मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन

2017.09.05 02 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित चुन्नीगंज 96/1 सुदर्शन नगर श्री श्री 108 पीला मन्दिर के बगल में आर्दश सेवा समिति के द्रारा गणेश चत्रुर्थी स्थापना के दिन से ही समिति की तरफ से गणपति बप्पा का हर रोज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा और भक्ति संगीत व भक्तगणों को अपनी अपनी भक्ति द्रारा प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया। भक्तगणों ने अपना अपना प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारी को समिति द्रारा सम्मानित भी किया गया। गणपति बाबा के भक्तगणों में काफी जोश उल्लास देखा गया। 2017.09.05 03 ravijansaamnaगणपति जी की मूर्ति विसर्जन के एक दिन पहले भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमे भारी तादात में भक्तगणों ने गणपति बप्पा का प्रसाद खाकर आन्नद लिया बाद में गणपति बप्पा मोर्या के जोर शोर के नारे में मोहित होकर विसर्जन किया। हर वर्ष की तरह श्री श्री 108 पीला मन्दिर आर्दश सेवा समिति द्रारा बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर समिति द्रारा विशाल भण्डारे का बड़े हर्षोउल्लास के साथ आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में भक्तगण ने बुढ़वा मंगल के भण्डारे का प्रसाद खाकर आनन्द उठाया व भक्तों ने श्री श्री 108 पीला मन्दिर के बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया। जिसमें मुख्यरुप से कार्यक्रम को आयोजित करता समिति के सदस्य अजीत बाघमार, सुरेश चन्द्र(राका), जितेन्द्र बाल्मीकि, विक्रम बाघमार, नरेन्द्र कुमार, जयन्त बाघमार, अतुल बाघमार, चेतन कश्यप, मनोज, अरविन्द बाघमार, आशू, रानू बाघमार, बल्लू मनहर, कमलेश बाल्मीकि, प्रकाश गौतम, अमर बिरिहा, अमित बाघमार, राजेश समुन्द्रे आदि मौजूद रहे।