Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कराई जायें सफाई-सीडीओ

रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कराई जायें सफाई-सीडीओ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संचालन हेतु अंर्तविभागीय द्वितीय समन्वय बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सीडीओ ने रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिडकाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशाओं एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ रामबदन राम, सीएमएस डॉ नवीन जैन के अलावा समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।