Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। विकास क्षेत्र बछरावां के परिषदीय विद्यालयों में 20 मार्च से 27 मार्च तक वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई, जिसके बाद आज उसका परिणाम कार्यक्रम आयोजित कर घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रगति पत्र स्कूल में वितरित किए गए तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों को खूब सजाया तथा कक्षा 5 व 8 के बच्चों के विदाई समारोह आयोजित किए गए। प्राथमिक विद्यालय गोझवा, टोडरपुर, शेखपुर समोधा, टांडा, मेहरवानखेड़ा, सुवंशखेड़ा, बबुरिहखेड़ा, सेहंगों, तमनपुर, बाछू पुर, कसरावां, कन्या राजामऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय रैन, शेखपुर समोधा, कलुइखेड़ा, भैरमपुर कंपोजिट इचौली, कन्नावा, खैरहनी, नीमटीकर, पहनासा, चुरूवा, सब्जी, विनायकपुर, जीगों, परीराकला, चक आदि विद्यालयों में परीक्षा फल का वितरण हुआ तथा बच्चों के विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ । कई विद्यालयों के छात्र तो रिपोर्ट कार्ड पाकर भावुक हो गए कि अब इस स्कूल से जाना पड़ेगा। छात्रों का कहना था कि विद्यालय के समस्त अध्यापकों से पूछना कुछ सीखने को ही मिला है।
इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय गोझवा में कक्षा -1 से कक्षा-5 तक के बच्चों का परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए शिक्षकों को अंक पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत होने वाले बच्चे कक्षा-1-करुणा शंकर कक्षा-2-निखिल, विज्ञान, नैतिक कक्षा -3-रिया, संकेत, चाहत यादव , कक्षा -4-आयुष, आदित्य, आरुषि,कक्षा -5-वैभव, अनुज, शशि सहित सभी बच्चों को अंक पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। उन बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने सम्पूर्ण सत्र में नियमित उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य किया है। प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और निर्देशित किया कि अपने कक्षोन्नति कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थिति देकर शिक्षण कार्य करें, जिससे विद्यालय, परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकें।परीक्षोपरान्त इतने कम समय में अथक परिश्रम करके कांपियों का मूल्यांकन, परीक्षा फल प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी शिक्षिकाओं को बधाई एवं आभार व्यक्त किया। समारोह के अन्त में सभी बच्चों को विशेष भोजन के साथ ही साथ मिठाई खिलाकर बच्चों को सुखद, सुखमय व सकुशल व्यतीत किए सत्रांत की बधाई दी।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बच्चे, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समिति के सभी सदस्य व अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।