मथुराः संवाददाता। पुलिस प्रशासन-11 तथा डॉक्टर्स -11 के मध्य अलंकार क्रिकेट ग्राउंड सलेमपुर रोड पर आयोजित क्रिकेट मैच में मतदाता जागरूकता बैनर एवं सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे। पूरा क्रिकेट ग्राउंड मतदाता जागरूकता बैनरों से पटा हुआ था, जिसमें श्दिनांक 26 अप्रैल को अवश्य करें मतदानश् जैसे नारे मतदान संबंधी बड़े संदेश दे रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि खेल मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के सफल माध्यम होते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में खेल बड़ी भूमिका अदा करते हैं। इनके माध्यम से दिए गए संदेश का खेल प्रेमी अनुकरण भी करते हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अवश्य प्रयुक्त करना है।
स्वीप टीम में मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने वाले डॉ0 दीन दयाल, राज्य स्तरीय एवं वीवी पैट मास्टर ट्रेनर एवं जिला साक्षरता क्लब प्रभारी मनीष दयाल ने इस अवसर पर दशकों से अपील करी कि 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान में प्राथमिकता से स्वयं वोट डालें तथा अपने आस पास पड़ोसी एवं रिश्तेदारों को भी मताधिकार प्रयुक्त करने के लिए प्रेरित करें।
क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएमओ डॉ0 एके वर्मा, होमगार्ड कमांडेंट डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, डा भूदेव, डा मनीष, डा संदीप, डा भरत, डा रणविजय आदि उपस्थित रहे। कांटे की टक्कर वाले मैच में पुलिस प्रशासन-11 विजयी रहा।