कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों की वृहद पुनरीक्षण का कानपुर देहात का कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायवार/वार्डवार/मतदान स्थलवार वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ, पर्वेक्षकों, सेक्टर आफिसरों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारियों, कार्यक्षेत्र आवंटन एवं तत्ससंबंधी जानकारी लेना तथा प्रशिक्षण अवधि कार्य की समयावधि आज से 10 सितंबर तक, बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना, सर्वेक्षण तथा पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, आनलाइन आवेन करने की अवधि 11 सितंबर से 25 सितंबर तक, आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का घर घर जाकर जांच करना 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नियत है। ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 9 अक्टूबर, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दाये एवं आपत्तियां प्राप्त करना तथा उनका निस्तारण 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक नियत है। इसी प्रकार दावे और आपत्तियां के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तथा अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 18 अक्टूबर समयावधि है। यह जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय राकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मतदाता अपना नाम, मतदाता सूची में सम्मलित कराने हेतु 11 सितंबर से 25 सितंबर की अवधि में आयोग की बेवसाइट http://sec.up.nic.in पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते है।
Home » मुख्य समाचार » मतदाता नाम सूची में सम्मलित कराने हेतु आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैः डीएम