Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रमिक पंजीयन/अंशदान की धनराशि हुई 20 रू प्रतिवर्ष के लिए तथा योजनाओं में एक वर्ष के अन्दर करें आवेदन

श्रमिक पंजीयन/अंशदान की धनराशि हुई 20 रू प्रतिवर्ष के लिए तथा योजनाओं में एक वर्ष के अन्दर करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन/नवीनीकरण के लिए अभी तक रू0 50 पंजीयन शुल्क तथा वार्षिक अंशदान रू0 50 था तथा कतिपय आवेदन पत्रां में समयावधि की बाध्यता थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्ते विनियमन) (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के तहत श्रमिक अंशदान एवं योजनाओं के संबंध में संशोधन किया गया है जो श्रमिक पंजीयन करायेगा उसके लिए पंजीयन हेतु प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न की जायेगी। नियोजक या संविदाकार द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक द्वारा जारी किया जा सकता है, श्रमिक पंजीयन के शुल्क की धनराशि 20 रूपये, वार्षिक अंशदान अधिकतम 03 वर्ष की अवधि के लिए एक बार में जमा किया जा सकता है जो प्रति वर्ष 20 रूपये लगेगा, लाभार्थी एवं वर्ष की अवधि के लिए लगातार अपना अंशदान नही दे पाता है तो वह निधि का लाभार्थी नही रह जायेगा, फिर भी रजिस्ट्रीकर्ता/प्राधिकृत की अनुमति से अधिकतम रू. 200 के अधीन पाॅच रूपया प्रतिमाह की दर से इस शर्त के साथ सदस्यता बहाल की जा सकती है कि ऐसी बहाली 60 वर्ष की आयु तक दो बार से अधिक नही की जायेगी, आवास सहायता योजना (भवन के क्रय या निर्माण हेतु पाच वर्ष और साथ में अधिवर्षता हेतु 05 वर्ष की सेवा। इसी प्रकार मातृत्व हितलाभ योजना, शिशु हितलाभ योजना, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना, बालिका मदद योजना, कन्या विवाह योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, गंभीर बीमारी योजना, पेंशन सहायता योजना, कौशल विकास योजना, अक्षमता पेंशन योजना जो कि एक वर्ष अथवा योजना में जैसे उल्लिखित किया गया हो, जो भी कम हो। उन्होंने बताया कि उक्त समस्त संशोधन shasnadesh.up.nic.in पर उपलब्ध है।