Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों और पीठासीन अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों और पीठासीन अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने फिरोज गांधी कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को मतदान संबंधी जरूरी जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले, जिससे मतदान वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों की भी प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। दो पालियों में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में कुल 1600 पीठासीन कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से कुल 32 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में 14 और द्वितीय पाली में 18 अनुपस्थित रहे। जिला विकास अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को उनके कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से निर्देशित किया है कि वह 16 अप्रैल को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित कार्मिकों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त न करने की दशा में सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत संज्ञेय अपराध मानते हुए विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।