पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को वोंट डाले जा रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर मतदान होना है। पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा की लोकसभा सीट पर मतदान आज सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। इस लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण में वीवीआईपी सीट रायबरेली और अमेठी पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं , जिस पर अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रायबरेली में दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जिस पर कांग्रेस की सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बीती शुक्रवार को जनता से कहा है कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं और रायबरेली की जनता को विश्वास दिलाया कि राहुल गांधी उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे।
वहीं राहुल गांधी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव लड़ने का दूसरी बार मौका दिया है यह चुनाव दिनेश सिंह के लिए भी अपनी साख बचाने का चुनाव है। ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने दिनेश प्रताप सिंह चुनाव लड़ चुके हैं और उसमें करारी हार मिली थी। वही अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जनता के मोड़ के हिसाब से यहां भी कांटे की टक्कर है।फिलहाल लोकसभा क्षेत्र से सियासी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता ही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि 36-रायबरेली एवं 37-अमेठी लोकसभा क्षेत्र की 181-सलोन (अ0जा0) विधान क्षेत्र सहित कुल 1463 पोलिंग सेंटर और 2236 मतदेय स्थल हैं। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रविवार को ही रवाना होकर पहुंच भी गयी है। मतदान 20 मई को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान दिवस पर प्रशासनिक व्यवस्था चौतरफा चाक चौबंद रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश भी दिये गए हैं।