पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सोमवार को शहर स्थित होटल प्लीजेंटविव निकट मानिका सिनेमा रायबरेली में संकल्प पत्र मोदी की गारंटी 2024 का उद्घोष प्रेस वार्ता के माध्यम से ज़िला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी की अध्यक्षता में सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जे.पी. एस. राठौर ने किया। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि बीजेपी का यह घोषणा पत्र विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस है, जिसमें समाज के 4 स्तंभों – महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर जोर दिया गया है। इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव भी मांगे गए थे। मंत्री ने बताया कि जिसमें 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले थे, घोषणापत्र में बीजेपी ने कई ऐलान किए हैं, जिनमें अगले 5 साल के लिए मुफ्त राशन की गारंटी। ज़ीरो बिजली का बिल- मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे। हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है। अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। हम औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। 70 साल से ऊपर के वर्ग के लोगों को आयुष्मान योजना- भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जायेगा। मंत्री ने यह भी बताया कि हम पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं। हम इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करेंगे। 3 करोड़ घर बनाने का संकल्प- भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। हमने वन इलेक्शन संबंधित मुद्दो की परीक्षण के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। अब, हम उनकी सिफारिशों के सफल कार्यान्वयन की दिशा में काम करेंगे। मेडिकल शिक्षा में सीट बढ़ाएंगे। समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। भाजपा का मानना है कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार था, इसके पीछे की वजह है कि 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। प्रेस कांफ्रेंस में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, पप्पू लोहिया, दल बहादुर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, जिला मंत्री विवेक शुक्ल, विजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह दाढ़ी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुज मौर्या, सुमित पाण्डेय, विश्वप्रकाश पाठक, शिवेंद्र सिंह, रवि चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » संकल्प पत्र में समाज के 4 स्तंभों के उत्थान पर दिया गया है बलः जे.पी. एस. राठौर