Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माता-पिता बने अपने बच्चों के हीरोः नवनीत सिकेरा

माता-पिता बने अपने बच्चों के हीरोः नवनीत सिकेरा

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं संस्थान के संस्थापक स्व. मनोहर सिंह बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया। विद्यालय के प्रारंभिक वर्ष 2011 से जुड़े अभिभावकों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 280 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही फैंसी ड्रेस, राखी मेकिंग, मुकुट मेकिंग, दिया मेकिंग, थाल सजा, मेहंदी रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा ने कहा कि अभिभावक आज के समय में अपने बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने कार्यक्षेत्र का चुनाव करने दें। स्वयं को उनके लिए एक उदाहरण की तरह प्रस्तुत करने का प्रयास करें। अपर जिलाकधिकारी अभिषेक सिंह ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। प्रधानाचार्या डॉ नंदिनी यादव ने सभी आगुंतक अतिथयों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया। पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान की चौयरमैन श्रीदेवी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, देश दीपक, श्वेता गुप्ता, पूनम यादव, मोमिन, नमृता यादव, पावन शर्मा आदि मौजूद रहे।