सलोन, रायबरेली। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन एवं राजकीय बालिका विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ नगर पंचायत के कर्मचारी, अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रशेखर रस्तोगी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जो नगर पंचायत के सभी मोहल्लों से होती हुई नगर पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान नगर पंचायत की रैली में तहसीलदार ने भी शिरकत कर सभी की हौसला अफजाई करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया तथा आगामी 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में बढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। नगर पंचायत पहुंचने पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारा पूर्ण प्रयास होगा कि नगर पंचायत के सभी मोहल्ले में अधिक से अधिक मतदान हो सके। अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ राज्यपाल पुरस्कार से अवार्डेड शिक्षिका डॉक्टर साधना शर्मा ने कहा कि पहले मतदान बाद में जलपान। साधारण हो या दिव्यांग सबको करना है मतदान। हमारा प्रयास होगा कि हमारे विद्यालय के सभी बूथो पर शतप्रतिशत मतदान हो सके। माधुरी लता के साथ साथ नगर पंचायत का समस्त स्टाफ रैली में मौजूद रहा। सभी प्रतिभागियों को नगर पंचायत की ओर से जलपान कराया गया।
इस दौरान तहसीलदार प्रियंका द्विवेदी, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सरोज, वरिष्ठ लिपिक आशुतोष सिंह, लव कुश सभासद प्रतिनिधि, प्रवीण, एवं टाउन एरिया स्टाफ राजेंद्र यादव ,सोनकर, अमरेश बहादुर, दिनेश कुमार एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।