Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजस्थान के 14 श्रद्धालु रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हुए बीमार

राजस्थान के 14 श्रद्धालु रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हुए बीमार

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । राजस्थान से आए श्रद्धालु दूषित खाद्य पदार्थ खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। श्रद्धालुओं को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी श्रद्धालुओं की हालत खतरे से बाहर है। राजस्थान के चूरू और सीकर से श्रद्धालुओं का एक दल मथुरा वृंदावन घूमने आया था। करीब डेढ़ सौ लोगों के इस दल के सदस्य मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके की बिरला मंदिर के समीप बिरला धर्मशाला में रुके। जहां इनकी तबीयत सोमवार की देर रात खराब हो गई। बिरला धर्मशाला में रुके श्रद्धालुओं में से 25 लोगों ने मंगलवार की रात को पास ही स्थित एक रेस्टोरेंट पर खाना खाया। जिसमें उन्होंने पनीर की सब्जी भी खाई। यह श्रद्धालु खाना खा कर धर्मशाला पहुंचे। जहां देर रात इनकी तबीयत खराब होना शुरू हो गई। वही श्रद्धालुओं को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत हुई। रात को स्थानीय स्तर पर दवा ली, लेकिन जब मंगलवार की सुबह तक कोई फायदा नहीं हुआ तो इनमें से 13 महिलाओं सहित 14 श्रद्धालुओं को इलाज के लिए वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां इन सभी को भर्ती कर लिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाए गए श्रद्धालुओं में 60 वर्षीय बेतासी, 45 वर्षीय ओम कुमार, 50 वर्षीय मंजू देवी, 60 वर्षीय सरला देवी, 37 वर्षीय सरोज ठाकुर, 75 वर्षीय सूर्या, 70 वर्षीय सविता, 80 वर्षीय भानु, 65 वर्षीय आनंदी, 50 वर्षीय गीता और 50 वर्षीय बाल कुमारी हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा लिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय लाए गए श्रद्धालुओं का डॉक्टरों ने इलाज किया। अस्पताल के चिकित्सक शशि रंजन ने बताया कि इन सभी ने पनीर खाया था। जिसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है।
खाद्य विभाग की टीम पहुंची धर्मशाला
बिरला मंदिर धर्मशाला में फूड प्वाइजन की शिकायत मिलने और लोगों के बीमार होने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम धर्मशाला पहुंची। वहां तैयार खिचड़ी तथा जलेबी का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया है।