Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े

मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े

सिकन्द्राराऊ। कस्बा के मौहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में आज उस समय खासा हंगामा खड़ा हो गया। जब बच्चो के लिए एनजीओ द्वारा भेजे गये खाने में कीट व कीड़े पड़े दिखाई दिए। उक्त खाने में कीड़े देख बच्चो के होश उड़ गए। बच्चो ने हंगामा करते हुए उक्त खाने को फेंक दिया। मामले की शिकायत कॉलेज के मिड डे मील प्रभारी ने अधिकारियों से की है। बता दें कि कस्बा स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में मिड डे मील के तहत बच्चों को खाना खिलाया जाता है। रोजाना की तरह आज भी सुबह बच्चो के लिए मिड डे मील का खाना एनजीओ द्वारा तैयार कराकर पहुंचाया गया। जहां खाने में कच्ची रोटी और खाने में कीड़े नजर आए। खाने में कीड़े एवं कच्ची रोटियां देख बच्चे भड़क गए और बच्चो ने हंगामा शुरू कर दिया। बच्चों ने कीड़े युक्त खाने को फेंक दिया। एनजीओ द्वारा मिड डे मील के तहत भेजे गए खाने को लेकर बच्चों ने बताया कि कॉलेज में खाना बेहद घटिया क्वालिटी का आता है। इस संबंध में कॉलेज के एमडीएम प्रभारी धीरू वर्मा ने बताया कि उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत एमडीएम सप्लायर दिनेश कुमार से की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि एनजीओ संचालक द्वारा मीनू के अनुसार खाना नही भेजा जाता है। जिस एनजीओ द्वारा यह खाना कॉलेज में भेजा रहा है उसकी वह पूर्व में भी शिकायत कर चुके है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बेहद घटिया क्वालिटी का खाना भेजा रहा है। लगातार मामले की शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्कूलों में एमडीएम के तहत खाना की सप्लाई देने वाले एनजीओ के खिलाफ ऐसे मामले पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार आ चुके हैं। लेकिन इन पर कोई प्रभावी कार्यवाही न होने की वजह से एमडीएम का भोजन देने वाले एनजीओ संचालकों के हौसले शायद बुलंद हैं। यह मामले पूरी तरह से स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों की सेहत व जान से खिलवाड़ है।