Sunday, June 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने किया जागरूक

महिलाओं को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने किया जागरूक

चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद की महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने और उनको आगामी 01 जून को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के नदेसर गांव स्थित बाँसफोड़वा बस्ती की महिलाओं को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन के द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में महिलाएं मतदान करने से कतराती हैं। जिससे जिले में महिलाओं का मतदान ज्यादा नहीं हो पाता। आज महिलाओं ने हाथ उठाकर शपथ ली है कि 01 जून को खाना बाद में बनाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे। श्री रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र में महिला और पुरुष को समान अधिकार प्राप्त हैं। यह सबका एक संवैधानिक अधिकार भी है।। 05 साल में एक बार आने वाले लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन 01 जून को सभी वयस्क स्त्री पुरुष मतदान जरूर करें। मतदान से नई सरकार, नई सरकार से नई नीतियां और नई नीतियों से विकास के रास्ते खुलते हैं। अतः सभी लोग जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में नैतिक मतदान करें। इस मौके पर कलावती, बुधिया, गुड़िया, अशरफी, सीमा, तारा, राजेश, रविन्द्र, रमेश, जेपी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।