मथुरा। विद्युत व्यवस्था को व्यवधान मुक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपये मेंटेनेंस पर खर्च किये गये हैं। पिछले तीन साल में दो बार पूरे जनपद भर में तार बदले गये हैं। अब स्टील और प्लास्टिक लेयर वाली आर्मर्ड केबल डाली जा रही है। अधिकांश काम पूरा हो चुका है। इससे पहले नंगे तारों को हटाकर कवर्ड केबिल डाली गईं थीं और अब उन्हें भी हटा दिया गया है। विद्युत ट्रांसफार्मर पर लोड कम किया गया है। फीडरों की संख्या बढ़ाई गई है। इस सबके बावजूद जितनी हाय तौबा इस बार मची हैं, पहले देखने को नहीं मिलती थी। यह सब इसके बाद है कि विभाग लगातार लाइन लॉस कम किये जाने के दावे कर रहा है। भीषण गर्मी में विद्युत उपकरण हांप रहे हैं। कहीं कूलर लगा कर तो कहीं पानी की बौछार कर उपकरणों को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यह मुसीबत आगे भी बरकरार रहनी है। महानगर में बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल अब मुसीबत बनने लगी है। गर्मी के बाद बरसात का मौसम दस्तक देगा और इसी के साथ नई मुसीबत भी। छाता जेई केशव चौधरी ने ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर लगवाये है। जिससे मशीन गर्म न हो सकें। जेई केशव चौधरी ने बताया कि बिजलीघर पर लगे ट्रांसफार्मरों को गर्म होने से रोकने के लिए कूलरों की व्यवस्था की गयी है। नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रधानों, वार्ड के सभासदों से अपील की है कि बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बिजली कर्मचारियों की सहायता करें तथा बिजली चोरी न करें और उपयोग न होने पर बिजली उपकरणों को बंद रखें।