Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » मंगलवार को आभार एवं धन्यवाद समारोह में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका और सोनिया गांधी : अतुल सिंह

मंगलवार को आभार एवं धन्यवाद समारोह में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका और सोनिया गांधी : अतुल सिंह

रायबरेली। मंगलवार को होने वाली आभार एवं धन्यवाद समारोह की बैठक की तैयारी को परखने हेतु अमेठी के नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रायबरेली पहुंचकर जायजा लिया और कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को संबोधित किया। इस दौरान नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा का स्वागत पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह ने किया। कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 में रायबरेली से शानदार जीत मिलने के बाद यहां के सांसद राहुल गांधी ने जिले की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए मंगलवार को रायबरेली आ रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी एवं रायबरेली के नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिले के कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इस समारोह की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं को अमेठी के नव निर्वाचित सांसद के.एल शर्मा ने आज सम्बोधित किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पंकज तिवारी जिलाअध्यक्ष, प्रदेश सचिव/पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह, मेहताब, वरिष्ठ नेता सुशील पासी एवं जिले के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।