Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग को नियमित दिनचर्या में करे शामिलः प्रभारी मंत्री

योग को नियमित दिनचर्या में करे शामिलः प्रभारी मंत्री

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘‘योगोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रही। साथ जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव पिंकी जोवेल, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, एथलीट सुधा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपद वासियों को स्वस्थ और निरोगी रहने का संदेश दिया।
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से पौराणिक एवं वैदिक पद्धति योग को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल पाई है। जिसके फलस्वरूप आज भारत के साथ-साथ पूरे विश्व के लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर रहें है। प्रधानमंत्री के हम सभी आभारी हैं, जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है।
राज्य मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज योग प्रत्येक घर में किया जा रहा है। नियमित रूप से योग करने से व्यक्ति निरोगी रहता। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अपील किया कि योग को सिर्फ एक विशेष दिन के लिए ही न किया जाये बल्कि योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल किया जाए। आज के समय प्रत्येक व्यक्ति के लिए योग करना जरूरी है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आमजन से आवाहन किया कि वह योग को अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाए। प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा आवश्यक रूप से योग करना चाहिए। योग करने से मनुष्य स्वस्थ व निरोग रहता है। उन्होंने कहा कि योग करने से हम स्वयं व अपने आसपास के लोगों को स्वस्थ व निरोग बना पाएंगे और वसुदेव कुटुंबकम की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। योग को सहजता, सरलता व सजगता के साथ करना चाहिए। योग के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है। योग प्रशिक्षक डॉ रवि प्रताप सिंह के द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार मनमोहक ढंग से योग कराया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री द्वारा दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चित्रकला, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ रवि प्रकाश सोनकर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम, जिला क्रीड़ा अधिकारी के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।