पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऊंचाहार पुलिस हर रोज क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग कर रही है। डायल 112 के साथ-साथ ऊंचाहार पुलिस की बाइक सवार पुलिसकर्मी और चार पहिया वाहन सवार पुलिसकर्मी रात भर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों, चौराहों, नुक्कड़, हॉटस्पॉट और बाजारों में रात्रि गश्त करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिला रहे हैं। ऊंचाहार पुलिस की रात्रि गश्त वाली बाइक और जीप सवार पुलिसकर्मियो ने आज भी ऊंचाहार से सलोन रोड पर रात्रि गश्त के लिए निकले। साथ में एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने भी रात में सड़क पर आने जाने वाले लोगों में संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी लेकर उनसे पूछताछ भी की। हर रोज रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा एहसास दिलाया जा रहा है। ऊंचाहार पुलिस के रात्रि गश्त में लगे इन पुलिसकर्मियों की ग्रामीण सराहना भी कर रहे हैं।
सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर पुलिस को सूचना दें- प्रशान्त द्विवेदी
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने की दृष्टि से पुलिस की ओर से नियमित रात्रि गश्त की जा रही है। उन्होंने आम जनमानस सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने की सलाह दी। साथ ही आपात स्थिति में 112 डायल करने और पुलिस की मदद लेने की सलाह दी।
Home » मुख्य समाचार » रात भर मुस्तैद दिखी पुलिसः सुरक्षा का एहसास दिला रहे रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मी