Friday, November 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम

सलोन, रायबरेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या सलोन, बिजवलिया, प्राथमिक विद्यालय राजापुर चकबीबी औनानीस तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. कासिम हुनर ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है, जिस प्रकार पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक होते हुए समाज सेवा की भावना से कार्य करते हुए ऊंचे शिखर पर अपना स्थान बनाया। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए सीख लेनी चाहिए। सभी विद्यालयों में विशेष रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माईल खान ने अपनी सहभागिता दिखाई। प्राथमिक विद्यालय राजापुर चकबीबी में ग्राम प्रधान श्यामलाल वर्मा एवं विद्यालय के प्रधान अध्यापक सत्यनाम सिंह, हंसराज गौतम कन्या पूर्व मा० वि० में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर साधना शर्मा, पूर्व मा० वि० धरई में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद कासिम प्राथमिक विद्यालय औनानीस में शिक्षक गौरव शर्मा एवं न्यूट्रिशन क्लब सलोंन के कोच मोहम्मद आमिर द्वारा सेवा नि० शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और शिक्षक राष्ट्र निर्माता। हम सब का परम कर्तव्य बनता है कि उनके भविष्य को अच्छी तरह से निखारे जिससे कि यह अपने गांव के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर अरविंद सिंह, शिक्षक संकुल विकास पाल, पूर्व मा० वि० के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद शर्मा आदि ने विशेष सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।